{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसीः खोजवां में कपड़े के शो रूम में भीषण आग, लाखों की क्षति

खोजवां चुंगी के पास गुरूवार की रात लगी आग से मची अफरातफरी

 

फायर बिग्रेड ने बड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू 

दुकान मालिक ने बताया 15 से 20 लाख की हुई क्षति

वाराणसी, भदैनी मिरर।  भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां चुंगी के पास कपड़े के शो रूम में गुरूवार की रात भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। घनी आबादी में लगी आग के बाद आसपास में भी आग फैलने की आशंका से लोग परेशान हो गये। सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग और पानी से शो रूम में रखे सारे कपड़े, सामान यहां तक कि भवन की दीवारें आति क्षतिग्रस्त हो गईं। आग से करीब 20 लाख की क्षति का अनुमान है। घटना का कारण अभी शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

आग फैलने की आशंका से भयभीत हुए पड़ोसी

जानकारी के अनुसार देर रात शो रूम से पहले आसपास के लोगों ने धुआं निकलते देखा। जबतक लोग समझ पाते तब तक आग की लपटें उठने लगी। यह देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इस दौरान लोग अपने स्तर से आग को रोकने का प्रयास करते रहे। कुछ देर के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। घनी आबादी में आग की खबर से स्थानीय लोग बाहर निकल आये। करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बावजूद फिर कहीं आग न लग जाय यह सोचकर लोग रातभर चिंता करते रहे। दूसरे दिन मलबा हटाने का काम शुरू हुआ।