वाराणसी : अस्पताल के छत पर लगे मोबाइल टॉवर में भीषण आग, मची अफरातफरी
इमारत और आसपास के मकानों में रहनेवाले लोग सहमे, एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
खोजवां चौकी क्षेत्र में शंकुलधारा पोखरा पर बाबा कीनाराम हॉस्पिटल की छत पर लगी थी आग
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना अंतर्गत खोजवा चौकी के पास स्थित बाबा कीनाराम हास्पिटल की छत पर लगे जियो और एयरटेल के मोबाइल नेटवर्क टावर में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब धुआँ उठते देखा तो तुरंत शोर मचाते हुए घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
वाराणसी। भदैनी मिरर। जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां मोहल्ले में शनिवार की देर शाम बाबा कीनाराम अस्पताल की छत पर जियो और एयरटेल के मोबाइल नेटवर्क टावर में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। छत पर लगे टावर से आसमान छूती लपटों और धुएं के गुबार देख आसपास के लोग दहल गये। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
अस्पताल और आसपास के भवनों में रहनेवाले लोग आग की लपटें देख सहम गये थे। आग बुझने के बाद राहत की सांस ली। आसपास के लोगों ने बताया कि टावर के पैनल में शॉर्ट सर्किट हुआ। अचानक चिंगारियां निकलने के साथ ही धुएं का गुबार उठने लगा और देखते ही देखते लपटें उठने लगीं। हवा तेज होने के कारण आग ने कुछ ही देर में लपटों ने पूरे टावर को चपेट में ले लिया। लोगों ने बताया कि बाबा कीनाराम अस्पताल पिछले एक साल से बंद है। इमारत के कुछ हिस्सों में एक डॉक्टर का क्लिनिक चलाते हैं। जबकि बाकी हिस्से में होटल और धार्मिक कृत्य होते हैं। संयोग अच्छा था कि घटना के समय छत पर या अस्पताल परिसर में कोई मौजूद नहीं था।