{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: घर से बाहर गए थे बच्चे, कमरे में विवाहिता ने लगा ली फांसी

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। मलदहिया (सिगरा) स्थित निजी अस्पताल के सामने गली में मंगलवार देर शाम एक विवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी तब हुई जब बच्चे घर पहुंचे. देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो किसी तरह खोलकर अंदर घुसे. देखा तो मां फंदे से झूल रही थी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

जानकारी के अनुसार भोला किसी निजी फर्म में फील्ड का कार्य करते है. रोज की भांति वह मंगलवार को भी काम पर थे. भोला के दोनों बेटे घर के बाहर खेलने गए थे. कमरे में भोला की पत्नी माधवी कुमारी (35) अकेले थी. बच्चे जब खेलकर वापस आए तो कमरा नहीं खुला, दोनों बच्चे किसी तरह अंदर घुसे तो देखा कि मां फंदे से झूल रही है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन करवाया. फंदे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस जांच कर रही है. महिला के मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है.