{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : पत्नी के साथ रह रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत, मां ने लगाया बहू पर हत्या का आरोप

तीन साल पहले दीपक ने वर्षा से की थी शादी, सास-बहू में विवाद के कारण अलग रह रहा था 

 

गुरूवार की रात दम्पती में हुआ था विवाद, सुबह दीपक के मौत की हुई जानकारी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई  

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़़ी पटिया में युवक दीपक तिवारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। यह घटना गुरूवार की रात की बताई गई है। शुक्रवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची मृतक दीपक की मां शोभा तिवारी और परिजनों ने हंगामा करते हुए पत्नी वर्षा तिवारी पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया। जबकि पत्नी का कहना है कि दीपक की मौत करंट लगने से हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और घंटों हंगामे के बाद किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। 

वर्षा तिवारी बिहार की रहनेवाली है। बताया जाता है कि तीन साल पहले दीपक तिवारी की वर्षा से लव मैरेज शादी हुई थी। दोनों से नौ माह का बच्चा है। दीपक एक निजी कम्पनी में काम करता था। फिलहाल चार महीने से वह काम नही कर रहा था। वर्षा और सास शोभा तिवारी में विवाद था। इसलिए दो साल से दीपक पत्नी को लेकर पास में ही किराये का कमरा लेकर रह रहा था। मां शोभा तिवारी पास में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी, लेकिन वह भी अब दो साल से बंद है। 

पड़ोसियों का कहना है कि गुरूवार की रात वर्षा तिवारी और दीपक में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद कमरे से कोई आवाज नही आई। सुबह लोगों को पता चला कि दीपक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पास में रहनेवाली मां शोभा तिवारी पहुंची। उन्होंने बहू पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया। दीपक के मौत की सूचना पर हंगामे की सूचना पर पहुंची पहुंची। शोभा तिवारी आरोप लगाया कि दीपक को उनसे उनकी बहू वर्षा मिलने नहीं देती थी। जब भी दीपक उनसे मिलने आता था तो वह विवाद करती थी और आत्महत्या करने की धमकी देती थी। पत्नी के विवाद और धमकी के डर से दीपक उनसे मिलने नहीं आता था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दीपक शराब का आदी था। इसके चलते पत्नी से उसका विवाद होता था।