{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : गुडमार्निंग कालोनी में युवक ने पेड़ से लटक कर दे दी जान

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर क्षेत्र की घटना से सनसनी

 

चचेरे भाई ने दी पुलिस को सूचना, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी जिले के मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के गुडमार्निंग कालोनी में एक युवक ने पेड़ की डाल से लटककर खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह युवक का पेड़ से लटकता शव देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रामप्रसाद उर्फ राजन ने 112 पर सूचना दी और बताया कि उसके चचेरे भाई डब्लू कुमार (35) पुत्र राम अचल हरिजन ने पेड़ से फांसी का फंदा लगकार आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान शव को फंदे से उतरवाया गया। पुलिस ने घटना के सम्बंध में परिवारवालों से पूछताछ की। घटना का स्पष्ट कारण नही पता चल सका है। चर्चा के अनुसार पारिवारिक विवाद को घटना का कारण माना जा रहा है।