{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : कार्तिक पूर्णिमा पर दोस्तों संग गंगा नहाने गया युवक डूबा

रविदास पार्क के ठीक सामने कोदोपुर घाट पर हुई घटना

 

दोस्तों की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोग, एनडीआएफ कर रही तलाश 

वाराणसी, भदैनी मिरर। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार की सुबह रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर घाट पर गंगा स्नान के दौरान 22 वर्षीय किशन सोनकर डूब गया। वह अपने पांच दोस्तों के साथ नहाने आया था। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन पहुंचे। पुलिस भी आ गई। एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही हैं। यह घटना रविदास पार्क के ठीक सामने टेंट सिटी के पास कोदोपुर घाट पर हुई। 

किशन सोनकर कोदोपुर गांव के पुत्तुल सोनकर का बेटा है। वह सुबह पांच दोस्तों के साथ नहाने पहुंचा। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया। लेकिन जबतक लोग पहुंचते किशन गहरे पानी में समा चुका था। फिर दोस्तों की सूचना पर परिवार के लोग और पुलिस पहुंची। घाट पर भीड़ जुटी रही। लापता युवक के माता और पिता की हालत बदहवासों जैसी है। मां रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी। किशन चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर था।  

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/bY_Vwch_TSI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/bY_Vwch_TSI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">