{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: केदार घाट पर स्नान के दौरान डूबा युवक, NDRF की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सिगरा के हरीनगर कॉलोनी निवासी वीरभद्र पांडे अपने मित्र के साथ आया था गंगा स्नान; जल पुलिस और एनडीआरएफ कर रही तलाश

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केदार घाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान एक युवक के डूबने की घटना से सनसनी फैल गई। सिगरा थाना क्षेत्र के हरीनगर कॉलोनी (छित्तूपुरा) निवासी वीरभद्र पांडे उर्फ कल्लू (22) अपने दोस्त अनुराग पांडे (18) के साथ गंगा स्नान करने आया था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही अस्सी चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे और जल पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंची टीमों द्वारा युवक की तलाश शुरू कर दी गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी घाट पर पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घाट पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो एनडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन को देखती रही।
गौरतलब है कि मानसून के दौरान गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है और कई घाटों पर गहराई अधिक हो गई है। प्रशासन लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है, लेकिन लापरवाही के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि युवक की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही कोई ठोस सूचना मिलने की उम्मीद है।