{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : सारनाथ में चाकूबाजी, घायल युवक की मौत, कैंसर पीड़ित ने मारा था चाकू

सारंग तालाब पहड़िया में पूजा के लिए कमरे की सफाई को लेकर हुआ था विवाद

 

तीन दिन पहले हुई थी घटना, घायल सुनील को भर्ती कराया गया था बीएचयू ट्रामा सेंटर

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र के सांरगतालाब पहाड़िया क्षेत्र में किराये के कमरे को लेकर विवाद के दौरान चाकूबाजी में घायल सुनील विश्वकर्मा की रविवार की सुबह मौत हो गई। उसे गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। चाकूबाजी की घटना तीन दिन पहले यानी गुरूवार की शाम हुई थी।

जानकारी के अनुसार पूजा के लिए कमरे की सफाई को लेकर दो किरायेदारों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे किरायेदार दिलीप गुप्ता ने गुस्से में आकर सुनील के पेट में चाकू घोंप दिया। इस घटना से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते खून से लथपथ सुनील वही गिर पड़ा। आसपास के लोग जुटे और सूचना पर पुलिस पहुंची। इसके बाद सुनील को पं. दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत ज्यादा गंभीर देख चिकित्सक ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

वहां इलाज के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्यारोपित दिलीप गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित दिलीप जायसवाल कैंसर पीड़ित बताया जा रहा है। वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि घटना से बचने के प्रयास में वह अस्पताल में भर्ती हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।