वाराणसी : घर से दौड़ते हुए निकला युवक और कुएं में लगा दी छलांग, हुई मौत
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना, नयी बस्ती के संजय कुमार का बेटा था करन
नही ठीक थी मानसिक स्थिति, हो जाता था उग्र तो रस्सी से बांधकर रखते थे परिवारवाले
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह मानसिक रूप से बीमार युवक ने कुंए में कूदकर खुदकुशी कर ली। परिवारवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ ने उसका शव कुएं से बाहर निकाला। यह घटना बैजनाथ इंटर कॉलेज के पास हुई। मृत युवक 21 वर्षीय करन कुमार था। वह पांडेयपुर नयी बस्ती के संजय कुमार का बेटा था। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि करन लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था। मानसिक चिकित्सालय में उसका इलाज कराया जा रहा था। वह रह-रहकर उग्र हो जाता था और उसे सम्भाल पाना मुश्किल हो जाता था। इसलिए वह उसे अक्सर बांधकर रखते थे। मंगलवार की सुबह किसी तरह उसके पैरों की रस्सी खुल गई। इसके बाद वह घर से निकलकर दौड़ते हुए कुएं में कूद गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। युवक का शव कुएं से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।