वाराणसी: अस्पताल संचालक से एक करोड़ की रंगदारी मांगनेवाला मुम्बई से गिरफ्तार
संचालक की तहरीर पर जंसा थाने में दर्ज हुआ था रंगदारी का मुकदमा
गिरफ्तारी के बाद मुम्बई कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी ले आई पुलिस
वाराणसी, भदैनी मिरर। अस्पताल संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में जंसा थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित सचिन कुमार सिंह को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया। सचिन जंसा थाना क्षेत्र के दीनदासपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे मुम्बई की कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी ले आई।
पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपित सचिन को मुम्बई स्थित वेस्टर्न रेलवे कॉलोनी, माटुंगा रोड के पास से पकड़ा था। उसके खिलाफ जंसा थाने में धारा 308(4), 351(4) के तहत मुकदमा दर्ज है। वह रहनेवाला तो जंसा क्षेत्र का है लेकिन मुम्बई के वेस्टर्न रेलवे कॉलोनी में भी उसका ठिकाना है।
गौरतलब है कि जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी उदय वर्मा हास्पिटल संचालक हैं। पिछले 28 जुलाई को सुबह दस बजे उन्हें व्हाट्सएप कॉल एवं संदेश प्राप्त हुआ। कॉल करनेवाले ने जान से मारने की धमकी देते हुए एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद उदय वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साक्ष्य के तौर पर काल डिटेल, व्हाट्सएप संदेश की स्क्रीनशॉट और कॉल रिकॉर्डिंग प्रस्तुत किया। सर्विलांस और मुखबिर के जरिए पता चला कि वह इस समय मुम्बई में है। इसके बाद पुलिस टीम गई और उसे गिरफ्तार कर ले आई।