वाराणसी : मदरसे के शिक्षक का कमरे में मिला खून से लथपथ शव, हत्या की आशंका
सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग स्थित मकान के कमरे में फोलि्ंडग चारपाई पर पड़ा था खून से लथपथ शव
फरोग उर्दू मदरसा बादशाहबाग में सरकारी अध्यापक थे दानिश रजा
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग स्थित एक मकान के कमरे में शुक्रवार की सुबह मदरसे के शिक्षक दानिश रजा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कमरे की फोल्डिंग चारपाई पर उनका खून से लथपथ शव पड़ा था। तकिया पैर की ओर जमीन पर गिरा था। इसके अलावा जमीन पर खून फैला था। दीवार पर भी खून के छींटे पड़े थे। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके के हालात और अबतक मिले साक्ष्यों से दानिश की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दानिश एक कमरे में और परिवार के लोग दूसरे कमरे में सोये थे। सुबह परिवार का एक सदस्य दानिश के कमरे में गया तो अंदर की स्थिति देखकर हैरान हो गया। उसके शोर मचाने पर परिवार और आसपास के लोग जुटे। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पास के कमरे में सो रहे शिक्षक के साथ हुई घटना से परिवार के लोगों ने अनभिज्ञता जताई है। मृतक चार बहन और दो भाई में छोटे थे। उनका बड़ा भाई छत्तीसगढ़ में डॉक्टर हैं और परिवार के साथ वहीं रहते हैं। दानिश रज़ा के आठ साल की बेटी और 5 साल का बेटा है। दानिश फरोग उर्दू मदरसा बादशाहबाग में सरकारी अध्यापक थे।