{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : होटल ठहरे मध्य प्रदेश के युवक ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

26 को आया था होटल और रूम नम्बर 202 में ठहरा

 

दो दिन बाद होटल के प्रबंधन ने दी पुलिस को सूचना

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र क़े बुलानाला मोहल्ले के एक होटल में काशिका मे विनोद साहू नामक यात्री ने पंखे की कुंडी से फांसी के फंदे क़े सहारे लटककर की खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मौके की जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक विनोद साहू मध्यप्रदेश के गुना जिले के अरोन थाना क्षेत्र के बुड़ाखेडा गांव के निवासी गिरतर साहू का बेटा था। वह होटल काशिका में 26 अक्टूबर को आया और रूम नम्बर 202 मे ठहरा था। घटना 26 की ही बताई जा रही है। आशंका है कि युवक ने उसी दिन फांसी लगा ली थी। होटल वालों को इसकी जानकारी देर से हुई। उन्होंने पुलिस को मंगलवार को सूचित किया। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित किया। इसके बाद से परिजन वाराणसी पहुंचे।