वाराणसी: सड़क हादसों में LIC एजेंट समेत दो की मौत, अधूरा रह गया आशियाने का सपना
बड़ागांव-बसनी मार्ग और मिर्जामुराद हाईवे पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक ने आवास निर्माण का सपना देखा था तो दूसरा अपने परिवार का सहारा था।
वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक घटना में जहां LIC एजेंट मंगला प्रसाद पटेल की जान चली गई, वहीं दूसरी घटना में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बना रहे श्यामजी बनवासी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पहला हादसा: रॉन्ग साइड से आई कार ने ली जान
फुलपुर थाना क्षेत्र के कहरका (कैथौली) गांव निवासी मंगला प्रसाद पटेल (61), LIC एजेंट थे। सोमवार सुबह 9:30 बजे, जब वे बड़ागांव-बसनी मार्ग पर खुटहना गांव के पास अपनी बाइक साइड में लगाकर उतर ही रहे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बलेनो कार ने उन्हें और उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
कार चालक वाहन को संभालते हुए बड़ागांव की ओर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं और वे चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई है।
दूसरा हादसा: घर लौटते वक्त घायल युवक ने तोड़ा दम
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में रहने वाले श्यामजी बनवासी (40) अपनी पत्नी मीरा बनवासी के नाम मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास स्थल से रात में भोजन के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
ग्रामीणों की मदद से घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सोमवार को जब वे घर नहीं लौटे, तो पत्नी मीरा ने ढूंढना शुरू किया। जब वे निर्माण स्थल पहुंचीं, तो उन्हें हादसे की जानकारी मिली। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की।
इस घटना ने उस परिवार के सपनों को तोड़ दिया, जो जल्द ही अपने पक्के घर में रहने की तैयारी कर रहा था।