वाराणसी : मकान की शटरिंग खोलते समय तीन मंजिल से गिरा मजदूर, हुई मौत
व्यासपुर छाही गांव में हुई दर्दनाक घटना, मौके पर हो गई थी मौत
पावरलूम का काम छूटा तो मजदूरी करने लगा था बब्बू
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के व्यासपुर छांही गांव में बुधवार को निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलते समय तिसरे मंजिल से नीचे गिरने से मजदूर बब्बू प्रसाद (50) की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। चूंकि गांव में ही घटन हुई तो सूचना पर परिवारवाले पहुंचे और कोहराम मच गया। पुलिस ने किसी तरह परिवारवालों को समझा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवारवालों ने बताया कि बब्बू प्रसाद (50) पड़ोस में छाहीं गांव के दुर्गा भवानी पुरवे के सुरेश पाल का मकान पर काम करने गए थे। ठेकेदार राजू पटेल ने बब्बू से तीसरे तल पर सेटरिंग खोलने को कहा। बब्बू तीसरे तल पर शटरिंग खोल रहे थे, तभी पैर फिसल और वह तीन मंजिल नीचे आ गिरे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बब्बू मजदूरी के साथ पावरलूम चलाने का काम करते थे। पावरलूम बंद हुआ तो कई दिनों से घर बैठे थे। ठेकेदार से बात की तो मजदूरी का काम मिल गया था। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। पत्नी निर्मला देवी पर तो विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। वह रह-रहकर बेहोश हो जा रही है।