वाराणसीः 7 चोरी की बाइकों के साथ अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर चढ़ा कैंट पुलिस के हत्थे
चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव का रहनेवाला है रामप्रवेश यादव
सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर की सूचना पर छोटा कटिंग मैदान से पकड़ा गया
वाराणसी, भदैनी मिरर। ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान कैंट थाने की पुलिस ने अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर को 7 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया वाहन चोर रामप्रवेश यादव चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव का निवासी है। पुलिस ने छोटा कटिंग मैदान के पास से मंगलवार को मुखबीर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की।
पुलिस ने बताया कि रामप्रवेश के खिलाफ वाराणसी और चंदौली जिले के विभिन्न थानों में कुल 7 मामले दर्ज हैं। इसके खिलाफ इससे पहले कैंट, लालपुर-पांडेयपुर थानों के अलावा सैयदराजा, इलिया, चंदौली थाने में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने बताया कि रामप्रवेश अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है। इसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र, एसआई अभिषेक सिंह, प्रवेश कुंतल, महिला एसआई दीक्षा पाण्डेय, कांस्टेबल नागेंद्र कुमार और प्रिंस तिवारी रहे।