{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: छेड़खानी का विरोध करने वाली महिला संग अभद्रता मामले में लापरवाही पर नपे चौकी इंचार्ज रेवड़ीतालाब

दो चौकी इंचार्ज बदले, एक दरोगा थाने से अटैच

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के तिलभांडेश्वर इलाके में सरेराह मुस्लिम महिला संग स्कूटी सवार उसी धर्म के युवक का विरोध करने पर महिला संग अभद्रता और गाली गलौज प्रकरण में लापरवाही बरतने पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने चौकी प्रभारी रेवड़ी तालाब शैलेन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। 
वहीं, डीसीपी काशी जोन ने कोतवाली में तैनात दरोगा शिवम श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी रेवड़ीतालाब बनाया गया है। वहीं, डीसीपी ने चौकी प्रभारी चितईपुर रहे रवि पांडेय को थाना लंका से अटैच कर दिया है। थाना जैतपुरा पर तैनात दरोगा राजकुमार को चौकी प्रभारी चितईपुर बनाया गया है।
बता दें, पिछले दिनों सरेराह एक स्कूटी सवार मुस्लिम युवक ने तिलभांडेश्वर गली में राह चल रही महिला संग बैड टच कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित मुस्लिम महिला ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन बदले में उसे गालियां, अपमान सहना पड़ रहा है। हालांकि महिला के विरोध के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया था।
न्याय की लड़ाई में अकेली पड़ गई थी महिला
सोमवार को पहली बार कैमरे के सामने आई महिला ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि एक छेड़खानी की घटना के बाद उसने हिम्मत दिखाकर इसका विरोध किया। लेकिन इसके बाद मोहल्ले का मुस्लिम वर्ग उसके खिलाफ खड़ा हो गया। कट्टरपंथी मानसिकता के लोग उसे “बदचलन” कहकर अपमानित कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जहां वह काम करती है, वहां से भी उसे हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। 
महिला ने दुखी मन से कहा, “मैंने सिर्फ अपने खिलाफ हुए अन्याय का विरोध किया था। लेकिन अब मेरी इज्जत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मेरा घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। समाज मुझे अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा है।”
गाली-गलौज करने वाले आरोपी भी अरेस्ट
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि छेड़खानी करने वाले आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। उसके बाद महिला संग अपमानजनक बातें करते और गाली-गलौज करने वाले दो आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया गया है। महिला संबंधी अपराध में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।