{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : महिला मरीज के सोने के गहने उड़ानेवाला अस्पतालकर्मी गिरफ्तार

मिर्जापुर की बीना देवी को इलाज के लिए लाये थे परिजन, हुई मौत

 

अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से पुलिस ने की सीसीटीवी फुटेज की जांच

पुलिस ने किया कर्मचारी राहुल पाल को गिरफ्तार, तीन सोने का कड़ा बरामद

वाराणसी, भदैनी मिरर। बेटी की सगाई के लिए आईं मिर्जापुर की महिला की इलाज के दौरान नगर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इसी दौरान मौका पाकर कर्मचारी ने शव से तीन सोने के कड़े निकाल लिये। परिजनों की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच में पुलिस का सहयोग किया। सीसीटीवी फुटेज के जरिए कड़ा चुरानेवाले कर्मचारी राहुल पाल की पहचान हुई। चितईपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर्मचारी को गिरफ्तार कर उसके पास से तीनों कड़े बरामद कर लिये। 

दामाद ने दी थी चितईपुर थाने में तहरीर

इस मामले में मृत महिला बीना देवी के दामाद विशाल केशरी ने चितईपुर थाने में तहरीर दी। बताया कि दो मई को मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र के चौक बाजार की रहनेवाली उनकी सास बीना देवी अपनी छोटी बेटी की सगाई के लिए शहर में आई थीं। सगाई का कार्यक्रम मंडुवाडीह क्षेत्र के एक होटल में था। इसी दौरान रात करीब नौ बजे बीना देवी की अचानक तबियत बिगड़ गई। परिवार के लोग और रिश्तेदार चितईपुर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले आये। दामाद के अनुसार ईसीजी जांच के लिए उनकी सास को ले जाया गया। इस दौरान चिकित्सक ने उनके शरीर पर के सभी गहने उतरवाकर परिजनों को सौंप दिया।

भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र का निवासी है राहुल पाल

हालांकि इलाज के दौरान सास का निधन हो गया। उधर, परिजनों ने गहने का मिलान किया तो करीब 21 ग्राम सोने के तीन कड़े गायब थे। इस पर परिजनों ने कर्मचारियों से पूछताछ की लेकिन उन्हें गोलमटोल जवाब मिलता रहा। परिवारवालों ने चितईपुर थाने में शिकायत की। इस बीच अस्पताल प्रबंधन को सोने का कड़ा गायब होने की सूचना मिल गई। पुलिस जांच के लिए पहुंची तो अस्पताल प्रबंधन ने सहयोग किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में राहुल पाल सोने का कड़ा चुराते दिख गया। इसके बाद पुलिस ने राहुल को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसके पास से तीनों कड़े बरामद हो गये। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया। पकड़ा गया कर्मचारी भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव का निवासी है। वह कंचनपुर में किराये का आवास लेकर रहता है।