वाराणसी: हनुमान मंदिर में भजन विवाद के बाद पहुंचे हिंदू संगठन, मदनपुरा में पढ़ा गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ | माहौल शांत रखने के लिए तैनात रही भारी पुलिस फोर्स | धमकी के मामले में पिता-पुत्र पहले ही गिरफ्तार
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार को माहौल उस समय धार्मिक रंग में रंग गया जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे से शुरू हुए इस पाठ के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ताकि किसी प्रकार का तनाव न उत्पन्न हो।
यह है पूरा मामला
दशाश्वमेध थाना के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर शुक्रवार को विवाद हुआ। लाउडस्पीकर की आवाज तेज होने पर आपत्ति जताते हुए दो दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और पाठ बंद करा दिया था। इस मामले में मंदिर के पुजारी संजय प्रजापति की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पडोसी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मदनपुरा निवासी मंदिर के पुजारी संजय प्रजापति का आरोप है मदनुपरा के लोगों ने उन्हें घेर लिया और धमकी दी। मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ पर आपत्ति जताई। उस पर घर छोड़कर पलायन करने का दबाव बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोग काफी समय से उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। दशाश्वमेध थाना प्रभारी ने बताया कि मदनपुरा के अब्दुल नासिर और उसके पुत्र के खिलाफ धारा 299, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट किया जा चुका है।
शनिवार को पहुंची हिंदू संगठन की टीम
घटना के बाद शनिवार को हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह समेत कई हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा, “जब मस्जिद और मजारों पर सुबह से लाउडस्पीकर बजते हैं, तो हमारे हनुमान चालीसा पाठ से किसी को परेशानी क्यों?” उनका कहना था कि धार्मिक कार्यों में किसी को बाधा नहीं डालनी चाहिए।