वाराणसी : 4 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना, कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर वाराणसी के परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय, CBSE और ICSE स्कूल बंद रहेंगे, विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी।
Oct 3, 2025, 21:38 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला प्रशासन ने मौसम विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार वाराणसी जनपद में कल 4 अक्टूबर 2025 को भारी बारिश की संभावना जताई है। चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ा निर्णय लिया है।
जारी आदेश के मुताबिक, जनपद के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय, CBSE और ICSE बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के लिए ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए कल सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया है कि इस निर्णय का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है। इस वजह से प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है।
इस आदेश से करीब लाखों स्कूली बच्चों को राहत मिलेगी क्योंकि बारिश की स्थिति में विद्यालय जाने में कठिनाइयां हो सकती थीं। वहीं, स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है कि छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।