{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: खुलेआम बिक रहा गांजा और चल रहा सट्टा-जुआ, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त से की कार्रवाई की मांग

नशे की गिरफ्त में वाराणसी का युवा—महिला सामाजिक संस्था ने पुलिस आयुक्त को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन, स्कूलों के बच्चों में भी बढ़ रही नशे की लत 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर।  शहर में नशाखोरी और गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ सामाजिक संस्था 'उम्मीद की किरण' की ओर से सोमवार को एक ज्ञापन पुलिस आयुक्त वाराणसी को सौंपा गया। संस्था की अध्यक्ष शिप्रा श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खुलेआम गांजा बिक रहा है और जुए-सट्टे का कारोबार भी बेरोकटोक जारी है।

उन्होंने बताया कि कई बार सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से पुलिस को इन गतिविधियों की सूचना दी गई, लेकिन किसी ठोस कार्रवाई के अभाव में ये अवैध कारोबार दिन-ब-दिन और अधिक मजबूत होते जा रहे हैं। इस कारण शहर के युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। नशे की गिरफ्त में आकर कई परिवार आर्थिक और मानसिक संकट का सामना कर रहे हैं।

शिप्रा श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि स्कूलों के बच्चे भी इस नशे की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जो लोग इन अवैध गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि समाज में सुधार हो सके।

ज्ञापन देने के बाद शिप्रा श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारी टीम पूरी तरह से नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन इस कार्य में हमें प्रशासन, पुलिस और समाज का सहयोग चाहिए। जब तक सप्लाई बंद नहीं होगी, नशे की लत खत्म नहीं होगी।" उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो संस्था सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

<a href=https://youtube.com/embed/RpBWTQ5GToc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/RpBWTQ5GToc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">