देव दीपावली की तैयारी के बीच वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा, 24 घंटे में 8 सेंटीमीटर ऊपर आया पानी
सफाई पर चढ़ी सिल्ट, घाटों पर बढ़ी परेशानी- अगले एक सप्ताह में जलस्तर और 1.29 मीटर बढ़ने की संभावना
Nov 3, 2025, 08:32 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में गंगा का स्तर 8 सेंटीमीटर बढ़कर रविवार को 62.28 मीटर पर पहुंच गया। बारिश और ऊपरी क्षेत्रों से आने वाले पानी के चलते घाटों की सफाई पर नगर निगम की तैयारियों पर फिर से पानी फिर गया है।
नगर निगम की ओर से सभी 84 घाटों पर सफाई, सिल्ट हटाने और लाइटों की मरम्मत का अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन जलस्तर में बढ़ोतरी से स्थिति फिर बिगड़ने लगी है। घाट समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि पानी एक सीढ़ी ऊपर चढ़ गया है जिससे सफाई का सारा प्रयास बेअसर हो गया। सिल्ट दोबारा घाटों पर जमा होने लगी है।
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह में गंगा का जलस्तर करीब 1.29 मीटर तक बढ़ सकता है। इसको देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और सफाई की निगरानी के लिए चार अपर नगर आयुक्तों को नोडल अधिकारी और छह सहायक नगर आयुक्तों को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है।
गंगा घाटों पर सिल्ट हटाने के लिए 150 पंप लगाए गए हैं, वहीं हर घाट पर औसतन 10 मजदूर तैनात किए गए हैं। इस प्रकार 840 मजदूर लगातार सफाई में जुटे हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के साथ घाटों तक पहुंचने में परेशानी बढ़ रही है। नगर निगम की टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।