वाराणसीः सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर फुलगेन ने कर ली आत्महत्या, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
चोलापुर थाना क्षेत्र की घटना, सूदखोरों से लिए एक लाख, दिये 7.55 लाख और फिर भी बता रहे थे बकाया
चोलापुर पुलिस ने नही दर्ज की रिपोर्ट तो न्यायालय की चौखट पर पहुंचा बेटा
वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर थाना क्षेत्र में सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर फुलगेन सिंह नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नही की तो परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच की जा रही है।
मृतक फूलगेन के बेटे परशु सिंह ने आरोप लगाया कि मेरे पिता ने नेहिया गांव निवासी संजीव कुमार सिंह और रिकू सिंह उर्फ अजीत सिंह से सूद पर एक लाख रुपये लिये थे। इस दौरान सूदखोरों ने उनसे 7.55 लाख रुपये वसूले। इसके बाद भी बकाया बताकर रूपये की मांग कर रहे थे। आनाकानी करने पर धमकियां देने लगे और उनकी जमीन हड़पने की कोशिश की।
इससे तंग आकर पिता ने खुदकुशी कर ली। उसने चोलापुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही किया। इसके बाद न्यायालय की चौखट पर पहुंचा। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 108, 115(2), 127(2), 352, 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।