वाराणसी: फॉर्च्यूनर सवार ने यूपी कॉलेज के छात्र की बाइक 700 मीटर तक घसीटा, मचा हंगामा
अर्दली बाजार में फॉर्च्यूनर से यूपी कॉलेज छात्र को टक्कर, राहगीरों ने किया पथराव; पुलिस ने चालक को भीड़ से बचाया
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब ब्लॉक प्रमुख के बेटे द्वारा चलाई जा रही फॉर्च्यूनर कार ने यूपी कॉलेज के छात्र की बाइक को टक्कर मारने के बाद करीब 700 मीटर तक घसीट दिया। यह घटना अर्दली बाजार इलाके में हुई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और यातायात बाधित हो गया।
टक्कर के बाद नहीं रोकी कार
पुलिस के अनुसार, शाम करीब 4 बजे यूपी कॉलेज गेट के सामने चौबेपुर के छितौनी निवासी आशुतोष सिंह अपनी हीरो स्ट्रीम बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान फॉर्च्यूनर कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ, लेकिन आरोप है कि विवाद के बाद भी कार चालक ने वाहन नहीं रोका।
बताया जा रहा है कि महावीर मंदिर के पास बाइक फॉर्च्यूनर के बंपर में फंस गई, इसके बावजूद चालक कार को तेज गति से अर्दली बाजार चौकी तक ले गया।
A post shared by Bhadaini Mirror (@bhadainimirrornews)
चिंगारी और आवाज से दहशत
बाइक घसीटने के दौरान सड़क पर चिंगारियां निकलने लगीं और तेज आवाजें आने लगीं, जिससे राहगीर सहम गए। आसपास मौजूद लोग जान बचाने के लिए सड़क किनारे हट गए। घटना देख यूपी कॉलेज के छात्र और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए।
भीड़ ने की फॉर्च्यूनर में तोड़फोड़
घटना से आक्रोशित लोगों ने फॉर्च्यूनर कार पर पथराव कर शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। स्थिति बिगड़ती देख कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला।
ब्लॉक प्रमुख का बेटा है चालक
पुलिस ने बताया कि फॉर्च्यूनर चालक चंदौली के धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह खलनायक का बेटा है। यह वाहन अजय सिंह की पत्नी मीरा सिंह के नाम पर आरटीओ में पंजीकृत है।
थाने पहुंचाए गए वाहन, सुलह से निपटा मामला
कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के अनुसार, मौके पर बढ़ते हंगामे के कारण यातायात बाधित हो गया था। पुलिस लाइन से क्रेन मंगाकर फॉर्च्यूनर और बाइक को कैंट थाने भेजा गया। दोनों पक्षों को थाने लाया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष छात्र हैं और किसी को चोट नहीं आई, ऐसे में दोनों के परिजनों की मौजूदगी में आपसी सुलह हो गई। फिलहाल दोनों वाहन थाने में खड़े हैं।