{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi : धोखाधड़ी और धमकी के आरोप में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह समेत 4 पर FIR

 

Varanasi : भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गायक और अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर कानूनी मुसीबतों में फंस गए हैं। वाराणसी के कैंट थाने में पवन सिंह सहित चार लोगों पर ठगी और धमकी का केस दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई।

कारोबारी ने लगाया 1.5 करोड़ की ठगी का आरोप

होटल व्यवसायी विशाल सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी दाखिल कर पवन सिंह, निर्माता प्रेमशंकर राय, उनकी पत्नी सीमा राय और निर्देशक अरविंद चौबे पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। व्यवसायी का कहना है कि रकम मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया।

फिल्म 'बॉस' के नाम पर निवेश का झांसा

व्यवसायी के अनुसार, 2017 में प्रेमशंकर राय दंपति ने खुद को फिल्म निर्माता बताते हुए उनसे संपर्क किया और भोजपुरी फिल्म में निवेश कर मोटा मुनाफा देने का लालच दिया। साथ ही यूपी सरकार से सब्सिडी दिलाने का भरोसा भी दिलाया। बाद में उनकी मुलाकात पवन सिंह से कराई गई और लगातार निवेश का दबाव बनाया गया। व्यापारी ने अपनी और अपने भाई की कंपनी से 32.60 लाख रुपये ट्रांसफर किए।

जुलाई 2018 में वाराणसी के एक होटल में बैठक के दौरान कंपनी के लेटरहेड पर एग्रीमेंट बनाकर व्यवसायी को फिल्म का निर्माता घोषित किया गया और 50% मुनाफे का वादा किया गया। इसके बाद ‘बॉस’ फिल्म की शूटिंग शुरू हुई।

व्यवसायी का दावा है कि उसने फिल्म में कुल 1.25 करोड़ रुपये का निवेश किया। लेकिन फिल्म पूरी होने के बाद जब उसने मुनाफा और मूल रकम मांगी तो टालमटोल शुरू हो गई। बाद में पता चला कि फिल्म बिक चुकी है और करोड़ों का मुनाफा भी हुआ, लेकिन उसका हिस्सा नहीं दिया गया।

विवादों से घिरे रहे पवन सिंह

यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह विवादों में आए हों। हाल ही में 29 अगस्त को लखनऊ के एक म्यूजिक इवेंट के दौरान उन्होंने मंच पर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छू ली थी। वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा हंगामा खड़ा हुआ। अंजलि ने गुस्से में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था। विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने सार्वजनिक माफी मांगी।

करोड़ों की संपत्ति और कई मुकदमे

चुनाव नामांकन में दिए हलफनामे के मुताबिक पवन सिंह के पास 11.70 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। उनके पास मुंबई और लखनऊ में फ्लैट, आरा और पटना में जमीन तथा चार लग्जरी गाड़ियां भी हैं।
मौजूदा समय में पवन सिंह पर शारीरिक शोषण सहित सात मुकदमे दर्ज हैं। अब होटल कारोबारी की तहरीर पर उन पर IPC की धारा 420, 406, 467, 468 और 506 में केस दर्ज किया गया है।