वाराणसी : सड़क हादसे में सफाईकर्मी की मौत से बौखलाये परिजनों ने किया चक्काजाम
पलिया प्रयागपुर का रहनेवाला था नगर निगम का सफाईकर्मी सत्यप्रकाश
वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ ओवर ब्रिज के पास पार्किंग क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में सफाईकर्मी सत्यप्रकाश राजभर की मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार को चांदमारी रोड बड़ा लालपुर स्थित टीएफसी सेंटर के पास चक्काजाम कर दिया। परिजन और बस्ती के लोग मृतक के परिवार को मुआवजा और दुर्घटना करनेवाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों के काफी समझाने और मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार पलिया प्रयागपुर के लालजी प्रसाद का बेटा सत्यप्रकाश राजभर नगर निगम में सफाईकर्मी था। 7 अक्टूबर को हरहुआ ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराय गया था। इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। इसके बाद गुस्साये परिजन और बस्तीवाले शव लेकर टीएफसी सेंटर के पास पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। सफाईकर्मी सत्यप्रकाश विवाहित था और उसकी छह व चार साल की दो बेटियां और छोटा भाई है। परिवार के कमानेवाले व्यक्ति की हादसे में मौत के बाद परिजनों के सामने गंभीर आर्थिक संकट की स्थिति है।
जाम में शामिल लोगों और परिजनों का कहना था कि सत्यप्रकाश के परिवार को मुआवजा नही मिले और जिस वाहन से दुर्घटना हुई उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया जाय। चक्काजाम के कारण आवागमन ठप हो गया था। सूचना पर बड़ागांव और शिवपुर थानों की पुलिस के अलावा नगर निगम के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मुआवजा और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद दोपहर जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। लोगों का कहना है कि हाइवे पर फर्राटा भर रहे वाहनों के कारण आयेदिन हादसे हो रहे हैं। रफ्तार पर लगाम लगनी चाहिए।