{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बना फर्जी सिपाही, अरेस्ट

प्रेमिका को भेजता था वर्दी में फोटो, घर पर स्कॉलरशिप को बताता था वेतन

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिपाही का वर्दी पहनकर जनता के आंखों में धूल झोंक रहा एक युवक शनिवार रात रामनगर किला मार्ग से अरेस्ट किया गया है। शक होने पर उसे रामनगर थाने लाकर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है। युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रामनगर थाने की पुलिस उसे आज न्यायालय में पेश करेगी।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/hK0S-8U0hLw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/hK0S-8U0hLw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि रामनगर किला मार्ग पर पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान बालिका कॉलेज के समीप एक संदिग्ध युवक सिपाही के वर्दी में दिखाई दिया। गश्त कर रही पुलिस टीम ने उससे बातचीत की तो शक हुआ। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपी चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के भेजपुर निवासी सिद्धार्थ सिंह है। वह लंका के नासिरपुर (सुसवाही) में किराए इस मकान लेकर रहता है।
अर्दली बाजार से सिलवाई पुलिस की वर्दी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पुलिस की वर्दी अर्दली बाजार से सिलवाई थी। वह महिला मित्र को खुश करने के लिए वर्दी में फोटो भेजता था। उसने घर अपनी मां को बताया था कि वह सिपाही के पद पर चयनित हुआ है। हाल ही में उसकी ट्रेनिंग पूरी हुई है। वह कॉलेज से मिलने वाली स्कॉलरशिप को घर भेजकर वेतन बताता था।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।