{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : जेसीबी ने ले ली आठ साल के मासूम की जान, भीड़ ने किया चक्काजाम

भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर चौराहे की घटना, परिजनों में मचा कोहराम

 


दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर भाग निकला चालक, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

एसीपी के आश्वासन पर माने लोग, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर चौराहे के पास जेसीबी की चपेट में आने से आठ वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से नाराज परिजनों ने चक्काजाम कर दिया और गुस्साई भीड़ ने जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक जेसीबी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने परिवार और मोहल्ले वालों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। तब जाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

बताया जाता है कि बच्चा सड़क पार कर रहा था तभी जेसीबी की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना देख लोग शोर मचाते दौड़े। तबतक चालक वाहन से कूदकर भाग निकला। थोड़ी ही देर में बच्चे के परिवार के लोग आ गये। भीड़ जुटने लगी और रोड जाम हो गया। इसके बाद गुस्साये लोगों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।

सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची। इस दौरान पुलिस और लोगों में तीखी बहस भी हुई। मौके पर पहुंचे एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद जेसीबी चालक की तलाश कर रही है।