{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी थाने से अटैच, 5 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला

 

1) पीट-पीटकर रेस्टोरेंटकर्मी की हत्या के बाद पोस्टमार्टम न करवाना पड़ा भारी 

2) चौकी प्रभारी चितईपुर, बजरडीहा और काशी विद्यापीठ भी बदले

वाराणसी,भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड क्षेत्र के एक रेस्टोरेंटकर्मी संदीप मिश्र की पीट-पीटकर अधमरा करने और फिर उसकी इलाज के दौरान मौत के बाद पोस्टमार्टम न करवाना दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया. चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड प्रशांत शिवहरे को डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने थाने से अटैच कर दिया है. भदैनी मिरर ने पोस्टमार्टम न करवाने की बात को प्रमुखता से उठाया था.
वहीं, डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने चौकी प्रभारी चितईपुर रहे संदीप कुमार सिंह को चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड बनाया है. काशी जोन में दरोगा रहे रविकांत मलिक को चौकी प्रभारी चितईपुर बनाया है. चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ रहे प्रेमलाल सिंह को चौकी प्रभारी बजरडीहा बनाया है. वहीं, चौकी प्रभारी बजरडीहा रहे विकल्प शांडिल्य को चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ बनाया है.