{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : नशे में धुत ट्रक चालक ने ली बाइक सवार कर्मकांडी युवक की जान 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुआ हादसा, अविवाहित था निखिल पांडेय

 

भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौवला गांव का निवासी था युवक

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। वाराणसी के मिर्जामुराद हाईवे पर सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में 22 वर्षीय बाइक सवार कर्मकांडी निखिल पांडेय की मौत हो गई। उसे प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी।

निखिल पांडेय भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौवला गांव का निवासी था। वह अपने मामा के घर डोमैला (मिर्जामुराद) जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई रामचंद्र यादव ने एम्बुलेंस की मदद से घायल निखिल को मिर्जापुर जिले के कछवां स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ राजस्थान के अलवर जिले के बलाना निवासी ट्रक ड्राइवर हाकिम खान को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस चौकी ले जाया गया है। निखिल अपने दो भाइयों में बड़ा था और अविवाहित था। वह कर्मकांड करके परिवार का भरण-पोषण करता था।