{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: फागिंग मशीन से डीजल चोरी कर रहा था ड्राइवर, जा पहुंचे नगर आयुक्त, सेवा समाप्त

परिवहन कार्यशाला के औचक निरीक्षण में रंगे हाथ पकड़ाया ड्राइवर 

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा मंगलवार को औचक रूप से अपने अधीनस्थों के साथ परिवहन कार्यशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त की नजर फागिंग मशीन वाहन पर पड़ी। जहां पर ड्राइवर गैलन में डीजल चोरी कर रहा था। नगर आयुक्त द्वारा पूछने पर उसने बताया कि उसका नाम धर्मेन्द्र कुमार पुत्र मीता राम है, जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से ड्राइवर के पद पर तैनात है, जिसकी तैनाती फागिंग मशीन वाहन पर है। 
नगर आयुक्त ने धर्मेन्द्र कुमार के इस कृत्य पर तत्काल उसकी सेवा समाप्त कर दी और सेवा प्रदाता संस्था, परियोजना अधिकारी डूडा, को निर्देशित किया गया कि भविष्य में दुबारा इसकी तैनाती नगर निगम के किसी भी विभाग में न किया जाए। नगर आयुक्त ने इस विषय को गम्भीरता से लिया है और उन्होने प्रभारी अधिकारी परिवहन को निर्देशित किया गया कि इस प्रकार के कृत्यों पर लगाम लगाया जाय, ताकि दुबारा इस प्रकार की घटना से बचा जा सके।