{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में दो ट्रेलरों की भीषण टक्कर, केबिन में फंसकर चालक की दर्दनाक मौत

रघुनाथपुर गांव के पास देर रात हुआ हादसा

 

वाराणसी,भदैनी मिरर । जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो तेज रफ्तार ट्रेलर आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रेलर का चालक केबिन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाबतपुर से जौनपुर की ओर जा रहे दो ट्रेलर रघुनाथपुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि पीछे चल रहे ट्रेलर के चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे उसने आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी।  

हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। फूलपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। घायल चालक को पास के अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद वर्मा (28 वर्ष), निवासी कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है। हादसे के बाद दोनों ट्रेलरों को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारु कराया गया।  पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण चालक को आई नींद की झपकी बताया जा रहा है।