{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: हाथ की मेहंदी छूटने से पहले आ गई पति के मौत की खबर, ड्राइवर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
 

परिजनों ने तोड़ा कमरे का दरवाजा और किया हंगामा, लगाया हत्या का आरोप, डेढ़ माह पूर्व हुई थी शादी 
 

 

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना इलाके में स्थित बजजा प्लांट में बुधवार की सुबह 24 वर्षीय लवकुश पटेल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। जानकारी गार्ड रंजीत पटेल ने पुलिस और मृतक के परिजनों को दी।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और कमरे में तोड़फोड़ की। परिवार ने आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्ड रंजीत पटेल ने लवकुश की हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप दे दिया।

लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मोबाइल और अन्य सुरागों की भी जांच की जाएगी।

मृतक की जानकारी

लवकुश पटेल राजातालाब थाना क्षेत्र के गजापुर गांव के रहने वाले लालमन पटेल के बेटे थे। उनकी शादी डेढ़ माह पूर्व हुई थी। पत्नी के हाथ की मेहंदी अभी छूटी नहीं थी कि बुधवार सुबह पति के आत्महत्या की खबर मिलते ही वह बदहवास हो गई। पत्नी की चीखपुकार सुनकर सबकी आँखे नम हो रही है। पत्नी को समझाने के लिए किसी के पास कोई शब्द नहीं है। 

बता दें, लवकुश जलकल विभाग में संविदा पर चालक (ड्राइवर) थे। वे पुरानी पीली गाड़ियों को स्टोर रूम में रखकर बजजा प्लांट में तैनात थे। मंगलवार शाम को उन्होंने घर न लौटने की जानकारी दी और उसी जगह रुके रहे।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों से तहरीर मांगी है और आश्वस्त किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं,गार्ड से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा है कि मोबाइल और अन्य सबूतों की जांच की जाएगी।