वाराणसी : जिला बदर बदमाश ने मांगी ग्राम प्रधान के पिता से रंगदारी
बदमाश ने भी ग्राम प्रधान पिता के खिलाफ दी थाने में तहरीर
पुलिस ने कहा-मारपीट का है मामला, मामले की हो रही जांच
वाराणसी, भदैनी मिरर। फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही कला निवासी ग्राम प्रधान के पिता से सरकारी कार्य के बदले रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने गांव के जिला बदर अपराधी पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम प्रधान दिलीप सिंह के पिता कैलाश सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि वह सुबह साढ़े 9 बजे ग्राम प्रधान पुत्र के कहने पर गांव में बन रहे अंत्योष्टि स्थल को देखने मौके पर गया। वहीं पर गांव के निवासी व फूलपुर थाने के अपराधी विनय सिंह ने 5 हजार रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर गाली गलौज देते हुए मुझे व मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दी और चले गये।
दूसरी तरफ पुलिस को विनय सिंह ने भी निर्माण कार्य का वीडियो बनाते समय ग्राम प्रधान पिता द्वारा मारपीट करने और रास्ते मे ग्राम प्रधान के पर गाड़ी से टक्कर मारते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया और थाने में तहरीर दी है। पुलिस दोनों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, प्रथम दृष्टया मारपीट का मामला है। मामले की जांच की जा रही है।