वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मनरेगा प्रदर्शन पर कांग्रेस पर साधा निशाना
कहा— कांग्रेस और सपा भ्रष्टाचार की पूरक पार्टियां, 125 दिन रोजगार और समयबद्ध भुगतान से है आपत्ति
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनरेगा को लेकर कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदर्शन और कांग्रेस नेताओं की हिरासत के मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब देश में भ्रष्टाचार की पार्टी के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना को अब “विकसित रामजी अधिनियम (VB-GRAM-G)” के रूप में विकसित किया गया है और कांग्रेस को इसके नाम से नहीं बल्कि इसमें किए गए प्रावधानों से आपत्ति है।
“125 दिन रोजगार की गारंटी से कांग्रेस को दिक्कत” – केशव मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले की तुलना में अब ग्रामीण श्रमिकों को 125 दिन रोजगार की गारंटी दी गई है, लेकिन कांग्रेस को इससे भी आपत्ति है। इसके साथ ही मजदूरों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने का प्रावधान किया गया है, जबकि पहले किए गए कार्यों का भुगतान कब होगा, इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अब एक-दूसरे की पूरक पार्टियां बन चुकी हैं और जब भी भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था या पारदर्शिता की बात आती है, तो दोनों दल मिलकर उसका विरोध करने लगते हैं।
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार गरीबों और श्रमिकों के हित में लगातार काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस हर सकारात्मक बदलाव का विरोध केवल राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी में कांग्रेस द्वारा मनरेगा को लेकर पूर्व निर्धारित प्रदर्शन को लेकर पुलिस सतर्क थी और इसी क्रम में कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया, जिस पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में अपने एक दिवसीय दौरे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक मुद्दों और विकास कार्यों को लेकर भी समीक्षा की।