{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: गोपाल लाल विला को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की उठी मांग, CM को भेजा गया पत्र

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वामी विवेकानंद के काशी प्रवास से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहर 'गोपाल लाल विला' को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किए जाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इस मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में बताया गया है कि स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन के अंतिम चरण में काशी स्थित गोपाल लाल विला (वर्तमान में एल.टी. कॉलेज, अर्दली बाजार) में 39 दिनों तक प्रवास किया था। यह विला स्वामी विवेकानंद के रिश्तेदार गोपाल लाल जी का था। इस स्थल को विवेकानंद से जुड़े ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व का केंद्र बताते हुए इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की पुरजोर मांग की गई है।



ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें उठाई गई हैं:

1. गोपाल लाल विला को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए और इसे दिव्य एवं भव्य स्वरूप प्रदान किया जाए।
2. विला परिसर में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाए।
3. 12 जनवरी, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अवकाश घोषित किया जाए।
4. वाराणसी स्थित जिला पुस्तकालय का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर किया जाए।



प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह स्थल केवल काशी ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष में कायस्थ समाज और विवेकानंद के अनुयायियों के लिए श्रद्धा और प्रेरणा का केंद्र है

ज्ञापन भेजने वालों में अरविंद श्रीवास्तव, व्योमेश मित्रवंश (एनएलएम),आशुतोष सिन्हा (स्नातक खंड से एमएलसी) और अरुणी चंद्र सिन्हा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) समेत कई अनय व्यक्ति शामिल रहे।