वाराणसी: डीसीपी ने 8 दरोगाओं का किया तबादला, 6 चौकियों पर नई तैनाती
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन गौरव वंशवाल ने बुधवार को 8 दरोगाओं का ट्रांसफर कर दिया है। जिसमें छह चौकियों पर नए प्रभारी तैनात कर दिए है। जिसमें दो चौकी प्रभारियों को थाने से अटैच कर दिया गया है।
डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल के मुताबिक चौकी प्रभारी सुजाबाद (रामनगर) अरुण कुमार को थाना आदमपुर से अटैच कर दिया गया है, जबकि थाना भेलूपुर से अटैच रहे दरोगा गौरव कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी सुजाबाद (रामनगर) बनाया गया है। चौकी प्रभारी खोजवा रहे जितेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी सप्तसागर (कोतवाली) बनाया गया है, चौकी प्रभारी सप्तसागर रहे शिव स्वरूप पाण्डेय को थाना दशाश्वमेध से अटैच कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी लल्लापुरा पंकज पांडेय को चौकी प्रभारी सोनिया, चौकी प्रभारी सोनिया रहे पवन पांडेय को चौकी प्रभारी खोजवा बनाया गया है। थाना भेलूपुर से अटैच रहे दरोगा प्रशांत शिवहरे को चौकी प्रभारी लल्लापुरा बनाया गया है। थाना चेतगंज पर तैनात रहे अजय कुमार को चौकी प्रभारी तेलियानाला बनाया गया है।