वाराणसी: व्यापारियों संग डीसीपी ने की बैठक, पांडेपुर–पहड़िया मार्ग की ट्रैफिक समस्या का मुद्दा
लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र में सर्राफा व व्यापारियों संग पुलिस की बैठक, शराब ठेके को बताया जाम की बड़ी वजह, समाधान का मिला आश्वासन
रिपोर्ट- वीरेंद्र पटेल
वाराणसी, भदैनी मिरर। पांडेपुर–पहड़िया मुख्य मार्ग पर लगातार बनी गंभीर ट्रैफिक समस्या, सुरक्षा व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों में गहरी नाराज़गी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र के एक निजी होटल में व्यापारियों और पुलिस-प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी पुलिस आयुक्त के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त कैंट नितिन तनेजा, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, क्षेत्रीय पार्षद, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, सर्राफा व्यापारी और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
शराब ठेका बना जाम की बड़ी वजह
बैठक में व्यापारियों ने पांडेपुर–पहड़िया मार्ग पर लगने वाले भीषण जाम के लिए मेन रोड पर स्थित शराब ठेके को जिम्मेदार ठहराया। व्यापारी नेता कविंद्र जायसवाल ने कहा कि सुबह से देर रात तक शराबियों का जमावड़ा रहता है, जिससे सड़क पर वाहन खड़े हो जाते हैं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शराब ठेके के पास स्थित हनुमान मंदिर के आसपास खुलेआम शराब पी जाती है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कार्रवाई न होने से व्यापारियों में नाराज़गी
व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि इसी मार्ग से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार गुजरते हैं, बावजूद इसके अव्यवस्था पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। उनका कहना था कि प्रशासन की सख्ती अक्सर सिर्फ व्यापारियों तक सीमित रह जाती है।
बैठक में नगर निगम के अतिक्रमण अभियान पर भी सवाल उठाए गए। व्यापारियों का कहना है कि दिन में कार्रवाई होती है, लेकिन शाम होते ही फिर से सड़क किनारे दुकानें सज जाती हैं, जिससे समस्या जस की तस बनी रहती है। इसके साथ ही पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से ट्रैफिक और बिगड़ जाता है।
पुलिस ने दिया समाधान का भरोसा
गोष्ठी में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा और त्योहारों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
डीसीपी वरुणा जोन ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था पुलिस की प्राथमिकता है और भविष्य में भी आपसी समन्वय से इस तरह की गोष्ठियों का आयोजन किया जाता रहेगा।
गोष्ठी के अंत में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।