{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: दिन-रात के तापमान में 16 डिग्री तक का अंतर, महीने के अंत तक कोहरे की संभावना

हवा और नमी दिन में थमी रहीं, रात में बढ़कर 80% तक पहुंच गई

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में मौसम ने अचानक ठंडक का एहसास करा दिया है। दिन में हवा और नमी दोनों थमी रही, वहीं रात होते ही तापमान दोपहर के मुकाबले 16 डिग्री तक गिर गया। बृहस्पतिवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री कम 28.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है।
मौसम विभाग के अनुसार दिन में हवा की रफ्तार कम रही और नमी स्थिर रही, लेकिन शाम होते ही हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ गई और नमी 55% से बढ़कर 80% तक पहुंच गई। रात में ओस गिरने लगी, जिससे ठंडक और बढ़ गई।
यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल कोई मौसमी तंत्र सक्रिय नहीं है और शुक्रवार को कोई विशेष मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि, नवंबर के अंत तक दिन में भी ठंडक बढ़ने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, कोहरे की स्थिति इस सप्ताह के बाद ठीक ठाक दर्ज की जा सकती है।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही ला नीना का प्रभाव देखने को मिल सकता है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव और बढ़ सकता है।
वास्तविक मौसम की जानकारी के लिए नागरिकों को सलाह दी जा रही है कि वे रात में और सुबह के समय उचित गर्म कपड़े पहनें और संवेदनशील वर्ग विशेष ध्यान रखे।