VARANASI: तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, मिर्जामुराद में हादसे से मचा कोहराम
लालपुर चट्टी के पास नेशनल हाईवे पार करते समय हुआ हादसा, मृतक की पहचान गुरु प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रिपोर्ट- दीपक गुप्ता
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर चट्टी के पास मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरु प्रसाद गुप्ता (58 वर्ष) पुत्र स्व. रामनाथ, निवासी गौर (मिर्जामुराद) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरु प्रसाद गुप्ता जब अपनी साइकिल से नेशनल हाईवे पार कर रहे थे, तभी प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मधुसूदन त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर BHU भिजवाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। बताया गया कि गुरु प्रसाद पेशे से व्यापारी थे और ढंगहरिया गांव स्थित एक स्कूल के पास नाश्ते की दुकान चलाते थे। मंगलवार को दुकान बंद कर वापस घर लौटते समय यह हादसा हुआ। गुरु प्रसाद अपने पीछे चार बेटे और एक बेटी का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन घटना स्थल से कार की नंबर प्लेट टूटकर गिर गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और नंबर प्लेट के आधार पर वाहन व चालक की पहचान करने में जुटी हुई है।