{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : साइबर ठग ने सिगरा के युवक के खाते से उड़ा दिये एक लाख 3 हजार रूपये

क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर मांगी ओटीपी, दिया तो गये

 

भुक्तभोगी ने साइबर थाने की पुलिस से की शिकायत

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा थाना क्षेत्र के सिद्धगिरीबाग निवासी शुभम सोनकर के साथ साइबर ठग ने 1 लाख 3 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। शुभम ने साइबर सेल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शुभम ने बताया कि उन्हें ठगों ने कॉल किया और क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ओटीपी मांगी। उसके ओटीपी साझा करते ही उनके एसबीआई बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 49,928, 29,444 और 35,525 की रकम उड़ा ली गई। इस तरह से कुल 1,03,000 की यह ठगी 8 नवंबर को कुछ ही मिनटों के भीतर की गई। शुभम ने बताया कि उसे किसी भी बैंक प्रतिनिधि या कॉल की प्रामाणिकता की जानकारी नहीं थी। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।