Varanasi Crime: चलती ऑटो में पेपर ब्लेड से गला रेतकर चालक की हत्या, आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर-नेवादा मार्ग पर वारदात, पुलिस पर फायरिंग के बाद आरोपी विष्णु यादव को पैर में गोली मारकर दबोचा
वाराणसी, भदैनी मिरर| वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सुंदरपुर-नेवादा मार्ग पर मधुबन लॉन के पास चलती ऑटो में सवार युवक ने पेपर ब्लेड से ऑटो चालक का गला रेत दिया। गंभीर रूप से घायल चालक ऑटो से गिर पड़ा और उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे ऑटो मधुबन लॉन के सामने खड़ी थी। ऑटो की पिछली सीट पर आरोपी बैठा था, जबकि चालक आगे की सीट पर मौजूद था। अचानक आरोपी ने पेपर ब्लेड निकालकर चालक के गले पर वार कर दिया। चीख-पुकार मचते ही आरोपी ऑटो से कूदकर फरार हो गया।
मिठाई की दुकान में छिपा, फिर घर में जाकर छुपा
घटना के बाद आरोपी पैदल ही भागते हुए पास की एक मिठाई की दुकान में छिप गया और फिर वारदात स्थल से करीब 200 मीटर दूर अपने घर में जा छुपा। सूचना मिलते ही चितईपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की।
जब पुलिस और स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने चाकू दिखाकर लोगों को डराया। पुलिस ने कंबल डालकर उसे काबू में करने का प्रयास किया, इसी दौरान आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और भागने लगा।
कई बार चेतावनी देने के बावजूद आरोपी नहीं रुका और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद चितईपुर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली मार दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।
घायल अवस्था में आरोपी को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां उसकी पहचान विष्णु यादव के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में वह अधिकतर समय मौन बना हुआ है। हत्या के पीछे किराए के विवाद या पुरानी रंजिश समेत कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
डीसीपी क्राइम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। चितईपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की असली वजह क्या थी और आरोपी ने इतनी क्रूर वारदात को क्यों अंजाम दिया।