{"vars":{"id": "125128:4947"}}

PM Modi को लेकर आपत्तिजनक वीडियो पर वाराणसी में बवाल, नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग

श्री हनुमान सेना अध्यक्ष ने लंका थाने में दी तहरीर

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में हैं। वाराणसी के संकटमोचन स्थित साकेत नगर निवासी और श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने उनके खिलाफ लंका थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि नेहा सिंह राठौर ने देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी को लेकर एक अपमानजनक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने उन्हें ‘कायर’ और ‘जनरल डायर’ जैसे आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित किया।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि नेहा का यह वीडियो पाकिस्तान की मीडिया और टीवी चैनलों पर वायरल हो रहा है, जिससे न केवल प्रधानमंत्री बल्कि पूरे देश और विशेषकर वाराणसी की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। सुधीर सिंह ने इसे देशद्रोह की श्रेणी में बताते हुए नेहा सिंह राठौर पर कड़ी कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

सुधीर सिंह ने शिकायत में कहा कि “हमारे प्रधानमंत्री जी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर और उन्हें पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश में वायरल कराना सीधे-सीधे देशद्रोह है। इस प्रकार की हरकतें हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वाराणसी की जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन को मजबूर होगी।”