{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: जमीन के विवाद में मिल रही धमकी, पुलिस कमिश्नर कार्यालय में हुई शिकायत 

पहले से चल रहा था SC-ST मुकदमा, एक युवक की हुई है संदिग्ध मौत 
 

 

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में जमीन विवाद के बीच विपक्षियों द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। विवाद के बीच ही (27 अक्टूबर 2025) की रात साढ़े 9 बजे युवक प्रकाश का शव गांव के ही एरो प्लांट परिसर में फांसी पर लटकता मिला। परिवार का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का मामला है।

परिवार का आरोप: धमकियों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

मृतक प्रकाश के भाई मोहन गौड़ ने बताया कि कुछ लोगों से जमीन को लेकर वर्ष 2019 से विवाद चल रहा है, जिसके तहत SC-ST एक्ट का मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे थे और मुकदमा न उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

उन्होंने कहा कि - “हमने कई बार पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी कि हमें धमकी मिल रही है। मगर कार्रवाई नहीं हुई। अब उसी विवाद के चलते मेरे भाई की हत्या कर दी गई और अब उन्हें भी धमकी दी जा रही है। 

मृतक पक्ष के अधिवक्ता मोहम्मद असलम ने बताया कि उनके मुवक्किल ने धमकी की शिकायत पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दी है। पुलिस ने कार्यवाई का आश्वासन दिया है। 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/bY_Vwch_TSI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/bY_Vwch_TSI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर

मृतक के पिता रमेश कुमार गौड़, निवासी नरायनपुर, चौबेपुर, ने बेटे प्रकाश की बॉडी मिलने के बाद चार के खिलाफ थाने में एफआईआर करवाई है। जिसमें वीरेंद्र यादव, अजय यादव, विजय यादव, बुल्लू उर्फ विरेंद्र यादव,पर हत्या का आरोप लगाया है।

एफआईआर में उन्होंने लिखा है कि ये लोग वर्षों से जमीन विवाद को लेकर धमकी दे रहे थे और उसी के चलते उनके बेटे की हत्या कर दी गई। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए मृतक का पोस्टमार्टम कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। चौबेपुर थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने परिवार को निष्पक्ष जांच और न्याय का आश्वासन दिया है।