{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: इस सप्ताह से शुरु हो सकता है दालमंडी में मुआवजा वितरण, 186 लोगों को मिलेंगे 191 करोड़ रुपये

चौड़ीकरण परियोजना के लिए जारी हुआ वर्कऑर्डर, बारिश के बाद सड़क निर्माण कार्य होगा शुरू

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के घनी आबादी और व्यापारिक क्षेत्र दालमंडी के चौड़ीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन इस सप्ताह से मुआवजा वितरण प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 186 भवन स्वामियों को ₹191 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
प्रशासन की ओर से मुआवजे की अंतिम सूची तैयार कर ली गई है, और प्रभावित लोगों को सूचित कर दिया गया है कि वे अपने भू-स्वामित्व और भवन संबंधित कागजात जमा कर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं। कई लोगों ने जिला अधिकारियों से संपर्क कर दस्तावेजों और प्रक्रिया की जानकारी भी ली है। मुआवजे के लिए जमीन/भवन की रजिस्ट्री या दाखिल खारिज प्रमाणपत्र, पहचान पत्र (आधार/पैन), बैंक पासबुक की कॉपी और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (यदि साझा स्वामित्व है) जैसे अहम दस्तावेज जरूरी होंगे।
काम कब शुरू होगा?
सीएम योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि बारिश के बाद ही दालमंडी चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। वर्कऑर्डर जारी हो चुका है, और प्रशासन का लक्ष्य है कि मुआवजा वितरण के तुरंत बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया आरंभ हो।
प्रारंभिक चरण में कुछ लोगों ने चौड़ीकरण को लेकर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिकाएं डाली थीं, लेकिन अब वे सभी याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं। क्षेत्र के व्यापारी और नागरिक अब आपसी सहमति से मुआवजा लेकर प्रक्रिया को समर्थन दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दालमंडी चौड़ीकरण का शिलान्यास पहले ही कर चुके हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बारिश के बाद कार्य शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।