{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: चितईपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 चोरी की साइकिलों संग शातिर चोर गिरफ्तार

आरोपी ने वाराणसी के कई इलाकों से की थी साइकिल चोरी, झाड़ियों में छिपाकर रखी थीं 20 साइकिलें

 

वाराणसी। चितईपुर पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 21 चोरी की साइकिलों के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने अंकित पांडेय उर्फ डोलू को मलिहान बस्ती से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी उस समय हुई जब पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इलाके में घेराबंदी की। आरोपी के कब्जे से एक साइकिल मौके पर बरामद हुई, जबकि पूछताछ के बाद उसने झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 20 और साइकिलों का पता बताया। यह सभी साइकिलें सत्संग विहार कॉलोनी, प्राथमिक स्कूल के पीछे झाड़ियों में मिलीं। घटना  चितईपुर थाने पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने की। 

आरोपी ने कबूला अपराध

पूछताछ में आरोपी अंकित पांडेय ने वाराणसी के चितईपुर, लंका और रोहनिया इलाके से कई साइकिलें चुराने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि चोरी की गई साइकिलें बेचने के उद्देश्य से छिपाकर रखी गई थीं।
एसीपी ने बताया कि 18 दिसंबर को कमल नयन सिंह निवासी गणेशपुरी कॉलोनी की बेटी की साइकिल चोरी होने के बाद थाना चितईपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले की जांच के दौरान आरोपी दबोचा गया।

बरामद की गई साइकिलों में कई नामी कंपनियों के मॉडल शामिल हैं, जिनमे HERO, AVON, HERCULES, BSA, STRYDER, ATLAS, NEUTRON, BAZOOKA समेत अन्य ब्रांड की कुल 21 साइकिलें मिली हैं।

घटना का खुलासा करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, उप निरीक्षक विवेक शुक्ला, रवि चौहान और निहारिका साहू  शामिल रहे।