वाराणसी: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जनपद रैंकिंग सुधारने के लिए विभागों को मिली चेतावनी, कम प्रगति पर वेतन रोकने के निर्देश
वाराणसी (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की रैंकिंग सुधारने के उद्देश्य से विभागवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य बिंदु:
कम प्रगति वाले विभागों को चेतावनी:
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि अगली समीक्षा बैठक तक अपेक्षित प्रगति नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
- कमज़ोर क्षेत्रों पर विशेष निर्देश:
- पीएम सूर्यघर योजना
- सहकारी दुग्ध समितियां
- एमडीएम और विद्यार्थियों की उपस्थिति
- सड़कों का अनुरक्षण
- ओडीओपी वित्त पोषण
- विद्युत आपूर्ति, अंडा उत्पादन और कृत्रिम गर्भाधान
- सोलर पैनल स्थापना पर ज़ोर:
सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरूप अधिकतम सोलर पैनल लगवाने के निर्देश दिए गए।
- विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश:
गर्मी को देखते हुए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत/बदलाव की कार्यवाही तेज करने, विद्यालयों व अस्पतालों के बिजली कनेक्शन बिल बकाया पर न काटने के निर्देश।
- लाभार्थी योजनाओं पर विशेष फोकस:
- किसान सम्मान निधि और किसान बीमा योजना के लंबित प्रकरणों का निस्तारण
- महिला समूहों को शीघ्र सीसीएल उपलब्ध कराना
- छात्रवृत्ति योजना और वृद्धापेंशन में प्रगति
- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को शामिल करने के निर्देश
- फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन में तेजी:
पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी व कोटेदारों के माध्यम से अभियान चलाने के निर्देश
- 102 व 108 एंबुलेंस सेवाओं का सुधार:
एंबुलेंस की रेस्पांस टाइम में सुधार के लिए निर्देश
- कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई:
- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का एक दिन का वेतन रोका गया
- पशु चिकित्साधिकारी का वेतन रोका गया (कृत्रिम गर्भाधान व अंडा उत्पादन में खराब प्रगति के कारण)
उपस्थित अधिकारीगण:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, उप निदेशक कृषि, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, डीपीआरओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए समेत सभी विभागों के अधिकारी बैठक में शामिल हुए।