{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : चौबेपुर पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित झोलाछाप डाक्टर और 25 हजार का इनामी गिरफ्तार 

इसी कथित डाक्टर की दवा से हुई थी महिला की मौत्, पति गणेश की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा

 
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ही शंकरपुर का निवासी  है, पुलिस प्रशासन ने किया था इनाम घोषित

वाराणसी, भदैनी मिरर। चौबेपुर पुलिस ने विवाहिता सुनीता के गैर इरादन हत्या के आरोपित  झोलाछाप डाक्टर खान साहब उर्फ शमशेर को सोमवार को बरियासनपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। वह चौबेपुर थाना क्षेत्र के ही शंकरपुर का निवासी है। जानकारी के अनुसार 13 जुलाई, 2024 को डा. खान ने कथित रूप से पीड़ित गणेश की पत्नी सुनीता (50) और पड़ोस के एक लड़के सनोज (28) को जहरीली गोली खाने के लिए दी थी।

इलाज के दौरान पीड़ित महिला की मौत हो गई थी। गिरफ्तार खान साहब उर्फ शमसेर के घर विवाहिता सुनीता काम करती थी। साथ में सनोज भी जाता था। झोलाछाप डॉक्टर खान घर में अपनी डिस्पेंसरी चलाता था। विवाहिता सुनीता को कमर में दर्द व सनोज के सिर में चोट थी। उसने दवा दी जिससे दोनों की हालत खराब हो गई। सनोज नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ठीक होकर घर चला गया। सुनीता का प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

वहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पति गणेश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद झोला छाप डॉक्टर खान साहब उर्फ शमसेर खान फरार था। थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि खान पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।