{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : पशु तस्कर और गैंगस्टर को कपसेठी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराडीह गांव का रहनेवाला है शशिकान्त सिंह, पुलिस ने कहा-पशु तस्करी का अभ्यस्त अपराधी है 

 

9 अप्रैल को ट्रक समेत 17 गोवंश के साथ सरगन समेत किया गया था गिरफ्तार

वाराणसी, भदैनी मिरर। कपसेठी थाने की पुलिस ने सोमवार को बाराडीह मोड़ के पास से गैंगस्टर शशिकान्त सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया। वह इसी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव का निवासी है।

पुलिस की पूछताछ में शशिकान्त सिंह ने बताया कि वह गैंग लीडर पंकज यादव के संपर्क में आकर पशु तस्करी जैसे अपराधों में संलिप्त हुआ था। पुलिस ने बताया कि शशिकांत 09 अप्रैल को सकलपुर गांव में बिना नम्बर प्लेट के 12 चक्का ट्रक में 17 गोवंश (15 गाय व बछड़े/बछिया) को मुंह और पैर बांधकर वध के लिए ले जाते समय पकड़ा गया था।

इस दौरान मौके से पंकज यादव और शशिकान्त सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जबकि उनके साथी अजय यादव और विशाल यादव उर्फ शनि मौके से फरार हो गए थे। ट्रक से फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई थी। इस मामले में थाना कपसेठी में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचक ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। पुलिस ने बताया था कि आरोपित पशु तस्करी के अभ्यस्त अपराधी हैं। इनका संगठित गिरोह है। इसके बाद शशिकांत के खिलाफ गैगस्टर की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।