{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी कैंट रोडवेज नेहरू मार्केट के पास पिंक बूथ का उद्घाटन, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर युवा फाउंडेशन की पहल

सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस के सहयोग से शुरू हुआ पिंक बूथ, महिलाओं को मिलेगा त्वरित सुरक्षा और सहायता

 

वाराणसी। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मानजनक आवागमन सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कैंट रोडवेज नेहरू मार्केट के पास पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया। यह पहल युवा फाउंडेशन द्वारा की गई है, जिसे सिगरा थाना और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का सहयोग मिला।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाया गया कदम

सिगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंट रोडवेज स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास महिलाओं के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार और सामाजिक अशांति की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए युवा फाउंडेशन ने यह पहल की। कैंट रेलवे स्टेशन शहर का प्रमुख स्टेशन है, जहां प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। अधिक भीड़ के कारण क्षेत्र में महिलाओं का सुरक्षित और सम्मानजनक आवागमन चुनौतीपूर्ण हो गया था।

सीसीटीवी, पिंक बूथ और महिला पुलिस की मांग

इस समस्या के समाधान के लिए युवा फाउंडेशन ने वाराणसी जिला पुलिस से सीसीटीवी कैमरे लगाने, पिंक बूथ की स्थापना और महिला पुलिस की स्थायी तैनाती की मांग की थी। संस्था की मांगों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने नेहरू मार्केट के पास पिंक बूथ की स्थापना सुनिश्चित की।

ऑटो चालिका के हाथों हुआ उद्घाटन

पिंक बूथ का उद्घाटन ऑटो चालिका कंचन के हाथों कराया गया, जो महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का प्रतीक माना जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस पहल की सराहना की।

आपात स्थिति में मिलेगी त्वरित सहायता

यह पिंक बूथ महिलाओं को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। इससे महिलाएं बिना भय के आवागमन कर सकेंगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद प्राप्त कर सकेंगी।  इस दौरान कार्यक्रम में युवा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा चौधरी, रोडवेज चौक इंचार्ज गौरव सिंह, कुसुम, ट्रैफिक पुलिस, 112 की टीम सहित कई लोग उपस्थित रहे।