{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी ब्रेकिंग : सारनाथ के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज

शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही स्थित अशोकपुरम कालोनी का निवासी था 27 वर्षीय आदित्य गोस्वामी 

 

परिवारवालों ने 27 दिसम्बर को कराया था भर्ती, शरीर पर चोटों के निशान से परिवार को हत्या का संदेह

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र के परशुरामपुर स्थित बुद्धा सिटी कालोनी में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हो गई। मृत युवक के परिजनों ने जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र में हत्या का आरोप लगाया। इस मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। 

परिजनों के अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही स्थित अशोक पूरम कालोनी निवासी आदित्य गोस्वामी (27) शराब एवं गांजा पीने का आदी था। नशे की लत के कारण उसने चार दिसंबर को अपनी मां प्रतिभा गोस्वामी पर हमला कर दिया था। परिवारवालों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराने का निर्णय लिया। फिर जन सुधार नशामुक्ति केंद्र सारनाथ में भर्ती करवाने से पहले भी युवक ने मां के साथ मारपीट की। इसके बाद मां प्रतिभा गोस्वामी ने बेटे का नशा छुड़ाने के लिए 27 दिसंबर को जन सुधार नशामुक्ति केंद्र सारनाथ में भर्ती कराया। मां प्रतिभा गोस्वामी ने बताया कि सुबह जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र से फोन आया कि आदित्य को हार्ट अटैक आया है और उसकी हालत गंभीर है। फिर दो घंटा बाद सूचना मिली कि आदित्य की मौत हो चुकी है। जबकि बेटे के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। उसकी आंख के पास और पैर में ज्यादा चोट लगी थी। पूरे शरीर पर मारने पीटने के निशान थे।

वहीं इस मामले में दामोदरपुर निवासिनी जनसुधार नशा मुक्ति केंद्र की काउंसलर पूजा मौर्या ने बताया कि आदित्य 29 दिसंबर को भगाने का प्रयास किया था। सबको कमरे में बंद कर छत से कूद गया। जिससे उसके आंख के नीचे व पैर में चोट लग गई। उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की सुबह वह साढ़े सात बजे स्नान करने के बाद बिस्तर पर जाकर सो गया। जब उसे नाश्ते के लिए त्रिभुवन सिंह पूछने के लिए गए तो आदित्य ने कोई प्रतिक्रिया नही दी। उसकी हालत देख उसे मवईया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मृतक की मां की ओर से हत्या की तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सबूतों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। आपको बता दें कि चंदौली जिले के निवासी युवराज सिंह जनसुधार नशा मुक्ति केंद्र के संचालक है। यह केंद्र सारनाथ क्षेत्र में दो वर्ष से संचालित है। मृतक आदित्य के पिता राकेश भारती सोल्जर बोर्ड गोरखपुर में ऑफिस सुपरिटेंडेंट हैं और आदित्य दो भाइयों में बड़ा था। उसका छोटा भाई अमिताभ भारती दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस ने मौके पर जाकर पूछताछ की और अब वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।